ग्राम की समस्या

पिपरिया माल ग्राम पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने की पंचो से मारपीट

भू माफिया दलालों ने बॉक्साइट खनन अनुमति ग्रामसभा से न मिलने पर सरपंच के खिलाफ पंचो से कराया था अविश्वास

डिंडोरी खबर 750, बजाग विकासखंड का ग्राम पंचायत पिपरिया माल  इस समय जिला ही नही पूरे राज्य और देश मे छाया हुआ है। इस गांव में बॉक्साइट एक नबर का है ग्रामवासियों को यह जानकारी नहीं है बैगा जनजाति बाहुल्य ग्राम तथा समुदाय अशिक्षित होने के कारण भू माफिया स्थानीय दलालों ने छल कपट के माध्यम से 750 एकड से ज्यादा भूमि की रजिस्ट्री कर ली लेकिन ग्राम पंचायत ग्राम सभा ने खनन की अनुमति प्रदान नही की इस कारण सरपंच को पद से पृथक करने 15 पंचो को सरपंच की खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया  10 जून को ग्राम पंचायत भवन में पंचो की वोटिंग थीं। 15 पंच अविश्वास प्रस्ताव का पत्र एस डी एम  बजाग को देकर गायब हो गए थे वोटिंग के दिन ये सभी कार वाहनों के द्वारा ग्राम में पहुंचे थे जहाँ पर ग्रामीणों ने इन सभी पंचो को दौड़ा दौड़ा कर मारा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button