Uncategorizedदेश

डिण्डौरी जिले में प्रस्तावित राघवपुर, बसनिया एंव अपर नर्मदा डूब प्रभावित ग्रामों में जमीनों का क्रय विक्रय, नवीन निर्माण कार्यो पर लगी रोक मात्र फौती नामांतरण के कार्य ही सपंन्न होंगें।

डिण्डौरी, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा नर्मदा नदी पर 03 बड़े बांध बनाया जाना प्रस्तावित है, वर्तमान में परियोजना निर्माण से संबधित प्रक्रियाओं का कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है, अभी कुछ दिन पूर्व ही राघवपुर परियोजना की पर्यावरर्णीय स्वीकृति हेतु ग्राम घुसिया माल, स्कूल प्रांगण में दिनांक 30 जून 2024 को लोक जनसुनवाई संपन्न हुई है। लोक जन सुनवाई के बाद कलेक्टर भू अर्जन शाखा डिण्डौरी के द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2024 को जारी पत्र अनुसार तीनों बांध के प्रभावित क्षेत्रों में नवीन निर्माण कार्यो में रोक लगा दी गई है, साथ ही जमीन के क्रय विक्रय पर भी रोक लगा दी गई है, मात्र फौतीनामा एंव नामातंरण आदि की कार्यवाही ही की जावेगी। उक्त संबध में समस्त ग्रामों की ग्रामसभा को भी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से सूचित किया जा रहा है। उक्त ग्रामों में भूमि संबधी किसी भी प्रकार की कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से अनुमति लेनी होगी।
बसनियां बहुउददेशीय परियोजना में प्रभावित ग्रामों के नाम :
मरवारी रैयत, कुसेरा रैयत, मटियारी रैयत, मून्डी रैयत, विसवानी रैयत, बालपुर रैयत, डोकरघाट रैयत, फुलवाही रैयत, पगनियां मरही कछार रैयत, सूरजपुरा माल, मोहगॉव रैयत, कुटरई माल इस प्रकार बसनिया बहुउददेशीय परियोजना में डिण्डोरी जिले के 13 ग्राम प्रभावित है।
राघवपुर बहुउददेशीय परियोजना – मरवारी रैयत, कलगी टोला माल, खुरपार रैयत, जुनवानी रैयत, खैरदा रैयत, केवलारी माल, केवलारी रैयत, बरगा रैयत, पड़रिया रैयत, किशलपुरी माल, सक्का रैयत, सक्का माल, रमपुरी माल, छपरी माल, छपरी रैयत, रंहगी माल, इमलई रैयत, इमलई माल, रैयपुरा माल, मुढ़िया माल, धौरई रैयत, धौरई माल, गांगपुर रैयत, औरई माल, सुबखार रैयत, घुसिया माल, घुसिया रैयत, चौरा माल, चौरा रैयत, छिंदगॉव माल, छिंदगॉव रैयत, फड़की माल, सालीवाड़ा माल, सालीवाड़ा रैयत, मुढ़िया खुर्द, मुढिया माल, कुर्कवारा माल, कुर्कवारा रैयत, बिदयपुर रैयत, खाम्ही माल, खाम्ही रैयत, जोगी टिकरिया, हिनौता माल, लुटगॉव रैयत इस प्रकार राघवपुर परियोजना में 45 ग्राम प्रभावित होंगें।

अपर नर्मदा परियोजना : –
गोरखपुर रैयत, गोरखपुर माल, बलखोहा, मूसामुण्डी रैयत, मूसामुण्डी माल, पाटनगढ़ माल, सुनपुरी रैयत, पिपरखुटटा रैयत, मानिकपुर रैयत, शोभापुर माल, परसवाह, पथरकुचा रैयत, पथरकुचा माल, चुनपथरी, रंहगी, पकरी रैयत, रूसा, पाटनगढ़ रैयत, बम्हनी, धावा डोंगरी। अपर नर्मदा परियोजना में डिण्डौरी जिले के19 ग्राम प्रभावित है।

तीनों परियोजना बसनिया,राघवपुर एंव अपर नर्मदा में भू अर्जन अधिनियम 2013 की धारा 11 के अंतर्गत अधिसूचना जारी किया जा चुका है। एंव भू अर्जन अधिनियम 2013 की धारा 11 कण्डिका (4) के अनुसार’’कोई भी व्यक्ति प्रांरभिक अधिसूचना में विनिर्दिष्ट भूमि का कोई संव्यवहार नहीं करेगा या कोई संव्यवहार नहीं करायेगा अथवा ऐसी अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से इस अध्याय के अधीन कार्यवाहियों के पूरा हो जाने के समय उस भूमि पर कोई विल्गांम सृजित नहीं करेगा’’ न ही प्रभावित भूमि पर संरचना/निर्माण करेगा। इस प्रावधान के प्रकाश में प्रभावित भूमियों के संवयवहार/ संरचना निर्माण पर तत्काल प्रतिबंध लगाई जाती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button