डिण्डौरी,प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मंडला सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे तथा प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल उदघाटन आज शाम चार बजे करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा की सिंचाई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसमें नर्मदा नदी पर प्रस्तावित बसनिया बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना, राघवपुर पॉवर परियोजना और अपर नर्मदा बांध परियोजना शोभापुर का भी उदघाटन शामिल है। वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन मंडला, निवास तथा बिछिया विधानसभा मुख्यालय में भी किया जा रहा है। मंडला का कार्यक्रम शीतलामाता मंदिर के निकट आयोजित किया जाएगा। बिछिया का कार्यक्रम विनोद रंगमंच तथा निवास का कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न होगा। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा। विकासखंड मुख्यालय तथा जिन पंचायतों के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण हो रहा है वहां पर भी कार्यक्रम के सजीव प्रसारण देखा जाएगा। मध्यप्रदेश में 16,961 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।इनमें सिंचाई, बिजली,सड़क, रेल,जल आपूर्ति, कोयला, उद्योग क्षेत्रों को मिलेगी प्रमुखता सरकारी सेवाओं के प्रदाय में सुधार के लिए मध्यप्रदेश में साइबर तहसील परियोजना शुरू करेंगे, विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री राज्य में 800 करोड़ से अधिक की दो छोटी सिंचाई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें पारसडोह सूक्ष्म सिंचाई परियोजना और औलिया सूक्ष्म सिंचाई परियोजना शामिल हैं। ये सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाएं बैतूल और खंडवा जिलों में 26 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में सिंचाई करेंगी। इन परियोजनाओं से डिंडोरी,अनुपपुर और मंडला जिलों में 75 हजार हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि सिंचित होगी। इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढ़ेगी और पेयजल संकट भी खत्म होगा। मध्य प्रदेश में बिजली क्षेत्र को मजबूत करते हुए प्रधानमंत्री पन्नाए रायसेन, छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम जिलों में स्थित छह सबस्टेशनों की आधारशिला रखेंगे। इन सबस्टेशनों से प्रदेश के ग्यारह जिलों भोपाल, पन्ना, रायसेन, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, विदिशाए सागर, दमोह, छतरपुर, हरदा और सीहोर के लोगों को लाभ मिलेगा। इन सबस्टेशनों से मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों को भी लाभ होगा।
बसनियां बांध प्रभावित किसान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष श्री बजारी लाल सर्वटे से हमारे संवाददाता ने संपर्क कर बातचीत किया तो उन्होने बताया कि इस उदघाटन के विरोध में सभी प्रभावित गांव के महिला पुरुषों के साथ नर्मदा नदी के किनारे संकल्प लेंगे कि हमलोग अपनी जल.जंगल और अपनी धरती माता को डूबने नहीं देंगे।
अपर नर्मदा परियोजना कृषक संघर्ष मोर्चा से हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होने बताया कि हम संवैधानिक रूप वर्चुअल उदघाटन का विरोध करेंगें, तथा न्यायालय की शरण लेगें, अपर नर्मदा, बसनियां, राघवपुर एंव अन्य छोटे बांधों से अनुपपुर, डिण्डौरी एंव मण्डला जिले से लाखों आदिवासी बेघर हो जायेंगें हम न्यायपूर्ण कार्यवाही चाहते है। हम संवैधानिक रूप से इसका विरोध करेंगें।
राघवपुर पॉवर परियोजना किसान संघर्ष मोर्चा ने वर्चुअल उदघाटन का विरोध किया है मोर्चा के सदस्य ओमकार तिलगाम ने बताया कि इस संबध में आज धरमपुरा में बैठक कर संवैधानिक रूप से विरोध की रणनीति तैयार की जावेगी, देश के महामहिम, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल महोदय, एंव सर्वौच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के नाम पर ज्ञापन प्रेषित किया जावेगा।
समाचार : हरी िंसह मरावी