पन्ना, आज 17 दिसंबर को ग्राम मोहद्रा जिला पन्ना मे ग्राम विकास संगठन के मानव अधिकार कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वन अधिकार एवं कानूनी प्रक्रिया विषय पर आयोजित किया गया ग्राम संगठन के समस्त कार्यकर्ता सम्मलीत हुए
ग्राम विकास संगठन की और से प्रशिक्षण का सफल संचालन नबी खान ने किया।