देश

एशियाई देशों की बैठक नेपाल में शामिल होगें वरिष्ठ समाजसेवी हरी सिंह मरावी

डिंडोरी, समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत स्माजसेवियो का 04 दिवसीय सेमिनार काठमांडू में होने जा रहा है जिसमे भारत से 07 सदस्य सम्मलित होंगे, मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले से वरिष्ठ पत्रकार आदिवासी समाजसेवी हरि सिंह मरावी इस सेमिनार में शामिल होने 03 दिसंबर को डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से नेपाल के लिए रवाना होंगे।

बांग्लादेश, बर्मा, इंडोनेशिया,नेपाल,श्रीलंका, अफगानिस्तान, मलेशिया सहित 20 एशियाई देशों के सिविल सोसायटी के सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे हरी सिंह मरावी ने बताया की हमारा मुख्य विषय जल जंगल जमीन जीवन बचाओ तथा जलवायु परिवर्तन से मानव जीवन पर प्रभाव वा प्रकृति पर प्रभाव है सेमिनार में सामाजिक आंदोलन की भूमिका क्या होनी चाहिए पर चर्चा होगी।

मध्यप्रदेश के सभी सामाजिक संगठन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने हरी सिंह मरावी को बधाई शुभकामनाए प्रेषित की है,  बुंदेलखंड से श्रमिक आंदोलन से वीरेंद्र दुबे जिला दमोह, पन्ना से नबी खान, मंडला से राजेंद्र पुट्टा, भूपेंद्र वरकड़े, सिवनी से पुष्पराज भलावी,कटनी से उदयभान मरावी,अनूपपुर से रवि बैगा, उमरिया से तीरथ मरकाम,डिंडोरी से राजा बली मरावी, संयोजक गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन,अमान सिंह पोर्ते प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश,विनय मरावी पत्रकार,पीतांबर खेरवार, प्यारे लाल मरावी, श्यामकुमारी धुर्वे, जबलपुर से सुखलाल पट्टा, अशोक मार्को, , बीजाडांडी से चिंतलाल कोकड़िया, गोविंद परते बरगी विस्थापित संघ, झारखंड से गोपी हांसदा, मंजुल देवगम एवं अन्य साथीगणों ने बधाई प्रेषित की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button