सड़क संपर्क सभी और से कटा
डिण्डौरी, जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, नर्मदा नदी में 25 वर्षो के बाद ऐसी बाढ़ देखने को मिली गुरूवार को डिण्डौरी जिला का आवागमन चारों और से रूक गया था, मुड़की रोड नर्मदा पुल के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा था वंही जोगी टिकरिया नर्मदा पुल पर बाढ़ के पानी से पुल की रैलिंग बह गई पुल को आंशिक क्षति हुई है, जिला मुख्यालय में आये ग्रामीण लोग लौटकर अपने घर जा नहीं पाये, वंही साकेत नगर मुड़की रोड की और से आने वाले स्कूली बच्चे भी स्कूल छूटने के बाद बाढ़ के कारण देर रात तक फंसे रहे । प्रशासन ने बाढ़ के कारण नगर में फंसे नागरिक एंव ग्रामीणों के लिए छात्रावास में रूकने की व्यवस्था की, वंही कुछ लोग अपने परिचितों के यंहा रात्रि में रूके। नर्मदा नदी के साथ साथ जिले की समस्त नदियां नाले उफान पर थे, जिले से बाढ़ से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
खबर 750 आपसे बारिश के मौसम में अनुरोध करता है कि बारिश में पुल पुलिया नाला में बाढ़ आने पर पुल पार ना करें वाहन ना निकालें, सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें, भारी बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर डिण्डौरी ने 04 अगस्त को जिले के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है।
जोखिम उठा लोग नदी नाले कर रहे है पार