डिंडोरी, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार की अति महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना संचालित की जा रही है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और सम्बंधित ठेकेदार के मनमानी के चलते सरकार की जनकल्याणकारी योजना दम तोडती नजर आ रही हैं। मामला करंजिया जनपद अंतर्गत ग्राम मोहतरा का है जहां ग्रामीण दो सालो से जल जीवन मिशन के तहत मिलने वाले पानी के लिये तरसने को मजबूर है। जल जीवन मिशन योजना के तहत लाखो रुपए की लागत से पानी टंकी का निर्माण, पाइपलाइन बिछाने एवं घर घर में नलजल योजना के कनेक्शन किए गए थे, लेकिन अब तक ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों का आरोप है की नलजल योजना से उन्हें सिर्फ कुछ ही दिन ही पानी मिला है और करीब दो साल से योजना ठप्प पडी है। दिखावे के लिए गांव में पाइपलाइन बिछाकर घरों में नलजल योजना के कनेक्शन लगा दिए गए हैं और पानी टंकी का निर्माण करवा दिया गया है।