
डिंडोरी मेहंदवानी : वनग्राम दादर घुघरी में पेसा ग्राम सभा तथा पारंपरिक ग्राम सभा का संयुक्त कार्यालय का उद्घाटन ग्रामसभा के सशक्तिकरण करने के उददेश्य से किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम सभा अध्यक्ष श्री सालिकराम टेकाम, भूमका श्री सोनसिंह पूषाम, मुकद्दम गरीबा पूषाम, श्रवण सिंह पूषाम, के साथ ही समस्त ग्रामसभा पदाधिकारी युवा उपस्थित रहे।



ग्रामसभा का सशक्तिकरण एंव दस्तावेजीकरण का विधिवत उदघाटन दिनांक 28 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को महाग्रामसभा का गठन एंव सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विजय भाई एंव संचालन हरी सिंह मरावी के द्वारा किया जावेगा। इसमें वन अधिकार मान्यता कानून 2006, ग्रामसभा का सशक्तिकरण ंएवं ग्रामसभा संचालन का क्रियान्यवयन साथ ही जलवायु परिवर्तन से समुदाय को होने वाले लाभ हानि घातक परिणामों पर चर्चा की जावेगी। कार्यक्रम में क्षेत्र के समस्त मुकददम पटेल ग्रामसभा अध्यक्ष पदाधिकारी सम्मलित होंगें।