
- डिंडोरी,डिंडोरी में नर्मदा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। नर्मदा तट पर दीपावली की तरह आकर्षक साज सज्जा के साथ पेंटिंग भी की गई है आज शाम नर्मदा तट पर ग्यारह हजार दीप प्रज्वलित किये गए और आतिशबाजी की गई वहीं नर्मदा मैया में दीपदान करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।इस अवसर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचकर डेम घाट पर दीपदान किया।कलेक्टर ने आगामी नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
विदित हो कि ,प्रतिवर्ष माघ माह में शुक्ल पक्ष सप्तमी को नर्मदा जयन्ती मनायी जाती है। इस पावन दिवस के अवसर पर भक्तगण नर्मदा नदी की पूजा करते हैं। यह माना जाता है कि, माँ नर्मदा के पूजन से भक्तों के जीवन में शान्ति तथा समृद्धि का आगमन होता है। डिण्डौरी नगर की सीमा से मॉ नर्मदा बहते हुए आगे मण्डला की और जाती है, नगर में नर्मदा जंयती को विगत 10 वर्षो से सभी समुदाय बड़े हर्षोल्लास से मनाता आ रहा है। नगर में मॉ नर्मदा के अनेक घाट है जंहा पर जंयती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम होते है मुख्य कार्यक्रम नर्मदा मंदिर घाट नर्मदा गंज में होता है। इस वर्ष भी आयोजक समिति ने नर्मदा जयंती पर कार्यक्रम की विशेष तैयारी की है।
प्रयागराज महाकुम्भ में हुई भगदड़ घटना से प्रशासन ने अपनी तैयारी की होगी, लेकिन हम समाचार के माध्यम से लोगों को यह संदेश देना चाहते है कि भीड़ में प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेंगें, बेवजह भीड़ में ना भागे, छोटे बच्चों को लेकर भीड़ में ना फंसे,सावधानी रखें। मॉ नर्मदा जयंती को शांति सौहार्दय से मनाऐं सभी जिलेवासियों को मॉ नर्मदा जयंती की खबर 750 की और सेअग्रिम शुभकामनाऐं।
-ःविनयप्रताप सिंह मरावी