राजनीति

पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री व बाघेश्वर धाम सरकार यूटयूब चैनल संचालक व कमला मरावी के विरूद्ध गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला डिण्डौरी ने कोतवाली में लिखित शिकायत की।

पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष स्व. हीरा सिंह मरकाम व गोंडवाना समुदाय के ईष्ट बड़ादेव के संबध में भ्रामक व अपमानित करने वाले संबोधित किया गया व प्रसारित किया गया है।

डिण्डौरी, गोंडवाना गणंतत्र पार्टी जिला डिण्डौरी के द्वारा थाना कोतवाली डिण्डौरी में पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री बाधेश्वर धाम छतरपुर व बाघेश्वर धाम सरकार यूटयूब चैनल संचालक तथा कमला मरावी ग्राम जुझारी जिला मण्डला के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।

  कमला मरावी पति राजेश मरावी

बाघेश्वर धाम सरकार यूटयूब चैनल
पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री, निवासी बाघेश्वर धाम जिला छतरपुर

 

 

 

 

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है, कि दिनांक 25 जनवरी 2025 को Bageshwar Dham Sarkar नामक यूटयूब चैनल पर प्रसारित एक विडियो (link:https://youtu.be/Vxsg8dE65yc?si=ldu7Qne-kSf8b7_r) में पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री जिला छतरपुर, व संचालक बाघेश्वर धाम सरकार यूट्यूब चैनल तथा कमला मरावी ग्राम जुझारी जिला मण्डला के द्वारा गोंडवाना गणंतंत्र पार्टी के संस्थापक सदस्य स्व. हीरा सिंह मरकाम के प्रति अपमानित शब्दों से विडियों में संबोधित किया गया एंव देश की सबसे बड़े जनजाति समुदाय गोंड समाज की सांस्कृतिक प्रतीकों, और गोंडवाना धार्मिक, सांस्कृतिक सामाजिक आंदोलन के प्रति आपत्तिजनक एवं भ्रामक टिप्पणियां की गई, जो न केवल गोंड जनजातीय समाज का अपमान है, बल्कि सामाजिक एकता और जनजातीय समाज की शांति को भंग करने का षणयंत्र पूर्वक प्रयास भी किया गया है,जो भारत के संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित बातों का देश में बंधुत्व भाईचारा बनाने एंव लोकतांत्रत्मक, गणतंत्र समाजवाद एंव धर्मनिरपेक्ष, पंथनिरपेक्षता की भावना को आघात पंहुचाते हुए देश प्रदेश की शांति भंग करने का कार्य किया गया ।

आपत्तिजनक घटना की जानकारी जो विडियों में प्रसारित किया गया है निम्नलिखित है-

  1. अनावेदक श्रीमति कमला मरावी एंव धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक दादा हीरा सिंह मरकाम के संबध में अपमानित करते हुए “सब उल्टा-पुल्टा कर दिया है“ जैसे शब्दों का उपयोग किया।
  2. गोंड समाज के प्रमुख धार्मिक आस्था के देवषक्ति बड़ादेव के प्रति भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियां की गई।
  3. “रामचरित मानस जलाने“ की झूठी और भ्रामक बातें कहकर गोंडवाना समुदाय को सार्वजनिक रूप से बदनाम करने का प्रयास किया।
  4. अनावेदक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा सार्वजनिक मंच पर यह कहा गया कि “गोंडवाना पार्टी के लोग देश विरोधी हैं, जिन्हें विदेशी लोग पैसा देते हैं,“ जो गोंडवाना आंदोलन और पार्टी के प्रति दुर्भावना एंव द्वेषपूर्ण आरोप है।
  5. जनजातीय धार्मिक, सांस्कृतिक पूजा-पाठ करने वाले भुमकाओं के खिलाफ विवादित बयान देकर समाज में विभाजन की कोशिश की।
  6. “ठठरी बांध देंगे“ जैसे अपमानजनक और धमकी भरे शब्दों का उपयोग किया गया जो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और गोंड समाज के प्रति गंभीर अपमान है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपने लिखित शिकायत पत्र में कहा कि प्रदेश में जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र पांचवी अनुसूची के तहत अनुसूचित क्षेत्र है जंहा पर समुदाय की धार्मिक सांस्कृतिक रीति रिवाज रूढी प्रथा को संरक्षित करने की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार, राज्य सरकार की है। प्रदेश में पेसा नियम में भी जनजातीय समुदाय की रूढी प्रथा पंरपराओ का संरक्षित करने की जवाबदारी ग्रामसभाओं को है, एंव भारत के संविधान के अनुच्छेद 13 (3) ’’क’’ में स्पष्ट है कि रूढी प्रथा ही विधि का बल है। इसलिए महोदय जी संविधान अनुसार अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत संचालक यूटयूब चैनल व धीरेन्द्र शास्त्री पर , तथा तीनों  अनावेदगणों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 196 (धर्म, मूलवंश,जन्म स्थान,निवास स्थान, भाषा इत्यादि के आधारों पर विभिन्न समूहाके के बीच शत्रुता वं संप्रवर्तन व सौहार्दय बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले कार्य करना) धारा 197, (राष्ट्रीय अखण्डता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन व प्रख्यान), धारा 199। (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), तथा संविधान के अनुच्छेद 17 अस्प्रष्यता अनु.25 से 28 धार्मिक स्वतंत्रता का हनन का उल्लंघन करने पर दण्डित किया जावे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजाबली मरावी प्रदेश महामंत्री, प्रदेश प्रवक्ता हरी सिंह मरावी, जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र तेकाम, जिला सचिव रवि परस्ते, जिला अध्यक्ष अनु.जाति प्रको. उपेन्द्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष ओमकार तिलगाम, जनपद अध्यक्ष मेंहदवानी रामप्रसाद तेकाम, ब्लाक अध्यक्ष बजाग प्रशांत मरावी, अमरपुर विकासखण्ड से फूलसिह मरावी, शिव परते, पप्पू करचाम, डिण्डौरी ब्लाक अध्यक्ष कमलेश धुमकेती, उमराव उइके, कपिल आर्मो, श्रीमति फूलवती करचाम, आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

:- विनयप्रताप मरावी,डिण्डौरी 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button