
डिंडोरी, पूर्व करंजिया वन परिक्षेत्र इलाके से बाघिन का रेस्क्यू बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की टीम ने सफल रेस्क्यू,,किया, बघिन का रेस्क्यू के बाद आम क्षेत्रीय ग्रामीणजनों ने ली राहत की सांस ली, बाघिन का मूवमेंट विगत 20-25 दिनों से इस क्षेत्र में था, कपिल धारा में भी शाम के बाद किसी भी टूरिस्ट यात्री आदि लोगों को जाने के लिए मना कर दिया गया था, शाम होते ही कबीर चबूतरा, खुरखुरी दादर, बराती, बेलघाट कबीर आश्रम के आसपास रहने वाले ग्रामीण अपने आप को घरों में बंद कर लेते थे। शिकायत मिलने के बाद वन विभाग लगातार बाघिन के मूवमेंट पर नजर रखे हुआ था, बांधवगढ़ की रेस्कयू टीम अपने दो हाथियों के साथ मूवमेंट क्षेत्र में आज पंहुची और बड़ी मशक्कत के बाद कैप्चर गन डार्ट गन ट्रेंक्यूलाईजर से बाघिन को बेहोश कर संजय गांधी पार्क ले जाया गया।
:- विनयप्रताप मरावी,