डिंडोरी – अगर आप पोस्ट ऑफिस में खाताधारक हैं , तो सावधान हो जाइए, हम ऐसा नहीं कहते हैं,लेकिन करंजिया विकासखंड के गोरखपुर पोस्ट ऑफिस का पूरा मामला है जहां पर जाड़ासुरंग ग्राम पंचायत के बरेंडा गांव के हितग्राहियों का आरोप है ,कि उन्होंने पोस्ट ऑफिस में खाता खोला था, लेकिन कई हितग्राहियों के खाते में आने वाली राशि गायब हो गई है , हितग्राहियों ने डिंडोरी पुलिस अधीक्षक से इस मामले में शिकायत की है। लगभग 35 से 40 हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी की गई है, इसके अलावा हितग्राहियों ने उच्च अधिकारियों एंव पोस्ट आफिस के अधिकारियों से भी इस संबध में शिकायत की गई है लेकिन अभी हितग्राहियों को न्याय नहीं मिला है।जिम्मेदार अधिकारी हितग्राहियों को यंहा से वंहा भटका रहे है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।