खबर 750, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव परिणाम आ चुके है, जिसमें हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार जीत कर हैट्रिक किया है। वंही हरियाणा में कांग्रेस को लगातार निराशा हाथ लगी है। वंही जम्मू और कश्मीर में नेशनल कांफ्रेस एंव कांग्रेस गठबंधन की सरकार को जनता ने बहुमत के आंकड़े दिए है।
जम्मू एंड कश्मीर नेशनल कांफ्रेस को 42, भारतीय जनता पार्टी को 29, इंडियन नेशनल कांग्रेस को 06, जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी 03, जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेस 01, आम आदमी पार्टी 01, कम्यूनिष्ट पार्टी 01 एंव अन्य निर्दलीय 07 सहित जम्मू कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों का परिणाम आ चुका है। कश्मीर के इलाके में नेशनल कांफ्रेस और जम्मू में बीजेपी की हवा रही है। जिसमें जम्मू एंड कश्मीर नेशनल कांफ्रेस तथा कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के पूर्ण आसार देखे जा रहे है। प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे।
10 वर्षो के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए चुनाव
जम्मू-कश्मीर के परिणामों में लोकतंत्र की जीत हुई है। जम्मू-कश्मीर में 10 वर्षो के बाद विधानसभा के चुनाव हुए हैं। इस चुनाव के परिणामों में लोकतंत्र की जीत हुई है। घाटी से लेकर जम्मू तक की जनता ने इस बार जमकर वोट किया था। अब नतीजे सभी के सामने हैं। आखिरी बार यंहा 2014 में चुनाव हुआ था, और 2019 में धारा 370 हटाया गया था। 370 हटने के बाद यह पहला चुनाव था।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के सभी 90 सीटों के परिणाम आ चुके है जिसमें भारतीय जनता पार्टी 48, इंडियन नेशनल कांग्रेस 37, इंडियन नेशनल लोक दल 02, अन्य निर्दलीय 03 प्रत्याशी विजयी हुए है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी को तीसरी बार स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ है।