ग्राम की समस्यादेश

अपर बुढनेर बृहद बांध और सिंचाई परियोजना के विरोध में ग्राम ढोल बीजा,जलेगांव वि.ख.अमरपुर में 9 अक्टॅूबर को महापंचायत का आयोजन

प्रमुख मांग अपर बुढनेर वृहद सिंचाई परियोजना निरस्त किया जावे

खबर 750 डिंडोरी, अपर बुढनेर बृहद बांध और सिंचाई परियोजना के विरोध में ग्राम ढोल बीजा, जलेगांव में 9 अक्टूबर को प्रभावित ग्रामवासियों के द्वारा महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रस्तावित परियोजना की लागत 628.69 करोड़ रुपए है। जिसमें लगभग 449 हेक्टेयर निजी भूमि, 449 हेक्टेयर शासकीय भूमि डूब में आयेगी, 22 गांव पूर्ण और आंशिक रूप से डूब में प्रभावित होगे। उक्त संबंध में डूब प्रभावित सभी ग्रामों के प्रतिनिधि, सरपंच, स्थानीय नागरिकों द्वारा 9 अक्टूबर 2024 को दोपहर 11 बजे से एक दिवसीय महापंचायत का आयोजन ग्राम ढोल बीजा, जलेगांव में किया गया है। जिसमे सर्वसम्मति से परियोजना को निरस्त किए जाने का निर्णय लिया जाना है। विदित हो कि यह बांध मण्डला जिले की सीमा में बनाया जाना प्रस्तावित है लेकिन बांध निर्माण से सबसे ज्यादा डिण्डौरी जिले के 19 – 22 गांव प्रभावित होंगें इस बांध के निर्माण से कमको मोहनिया ंएव दिवारी ग्राम की सीमा में स्थित रेत खदान भी डूब जायेगी।

महापंचायत आयोजको के अनुसार PM जनमन, प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली) के पत्र दिनांक 12 फरवरी 2024 के आदेश पत्र में स्पष्ट लिखा है कि संविधान के अनुच्छेद पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम 1996 (PESA) व नियम2022, अनुसुचित जनजाति एंव अन्य परंपरागत वन निवासी (मान्यता कानून) अधिनियम 2006 (FRA) ,अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 (PoA Act), भू अर्जन, पुनर्विस्थापन एव पुनर्वासन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 (LARR) के तहत वर्णित प्रावधान का अनुपालन करते हुए अनुसूची क्षेत्र में विकास की परियोजनाओं हेतु भूमि अधिग्रहण/व्यापवर्तन की कार्यवाही किए जाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। लेकिन क्षेत्रीय प्रशासन नियम अधिनियम विरुद्ध कार्य किए जाने संबंध में महा पंचायत का आयोजन रखा गया है।

महापंचायत आयोजको द्वारा सभी डूब प्रभावित ग्रामवासियों से अनुरोध किया गया है कि आप एक दिवसीय महा पंचायत में उपस्थित होकर 5 वी अनुसूची क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति आदिवासियों की सरंक्षण और प्रबंधन और शान्ति व्यवस्था हेतु उपस्थिति दर्ज कराकर शासन प्रशासन को वास्तविक स्थिति से अवगत कराने की अपील की है।

डिण्डौरी जिले में अपर नर्मदा बांध परियोजना शोभापुर को लेकर भी विगत माह में 20 अगस्त को गोरखपुर कृषि मण्डी प्रांगण में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था, तथा ग्राम दमेहड़ी पुष्पराजगढ़ जिला अनुपपुर में भी 06 अक्टूबर 2024 को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष विधायक एंव राजस्व अधिकारी कर्मचारी एसडीएम सहित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री अनुविभागीय अधिकारी उपयंत्री सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे जंहा पर कार्यपालन यंत्री एंव अनुविभागीय अधिकारी ने मंच से यह कहा कि ग्रामसभा की बगैर सहमति के कोई भी बांध से संबधित कार्य नहीं किया जायेगा जनता के विरोध को देखते हुए उन्होने लिखित भी दिया !

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button