Uncategorized

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक जबलपुर में संपन्न

जबलपुर,19 जून 2024 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रदेश स्तरीय बैठक अन्नपूर्णा होटल मदन महल में प्रदेश अध्यक्ष श्री अमान सिंह पोर्ते की अध्यक्षता में हुई बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित किए गए।
1. पार्टी कार्यरत जिलों में पार्टी का गठन, समस्त पदो पर पदाधिकारियों की नियुक्ति, ब्लॉक पदाधिकारियों की नियुक्ति, पार्टी के समस्त प्रकोष्ठ/विंग्स की नियुक्ति एवं प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारियों की नियुक्ति 31 जुलाई 2024 तक नियुक्त कर सूची प्रदेश कार्यालय तक पहुंचाना है।
2.प्रत्येक माह प्रदेश स्तरीय बैठक 01 से 05 तारीख के मध्य होगी उक्त बैठक में प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी का उपस्थित होना अनिवार्य है, उसी प्रकार जिला मे जिले की बैठक प्रत्येक माह में होना अनिवार्य है, जिला की बैठक में प्रत्येक माह जिला प्रतिवेदन बनाकर प्रदेश कार्यालय को भेजा जावे जिसमे निम्न जानकारी को अंकित किया जावे/ जैसे माह में ली गई कुल बैठक, बैठक में पारित प्रस्ताव, क्षेत्र के मुद्दे, जन आंदोलन , ज्ञापन, समाचार पत्रों की कटिंग, फोटोग्राफ्स आदि भेजना अनिवार्य है।
3. मध्य प्रदेश प्रदेशस्तरीय संगठन के साथ ही कोर कमेटी का गठन तथा अनुशासन कमेटी के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया।
4. पार्टी सदस्यता की चर्चा की गई, सदस्यता अभियान तथा सक्रिय सदस्यता एवं प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान पर चर्चा फंड हेतु बैंक में खाता खोलने प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर उपस्थित सदस्यों के द्वारा खाता हेतु राशि सहयोग किया गया।
5. प्रत्येक माह संगठन का कैडर बैठक प्रदेश स्तरीय होगा तथा साथ ही प्रत्येक जिला में प्रत्येक माह कैडर होगा।
6. प्रत्येक जिला अध्यक्ष प्रत्येक माह आगामी कार्य योजना तैयार कर प्रदेश कार्यालय को भेजेगी।
7.जिन जिलों में पार्टी का विस्तार नही है उन जिलों में पार्टी का विस्तार करने हेतु जिला प्रभारियों की नियुक्ति करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
8. उप चुनाव अमरवाड़ा क्रमांक 123 मे पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है 23 जून 2024 के बाद पार्टी के समस्त सक्रिय पदाधिकारी स्टार प्रचारक के रूप में आठ दिवस का समय प्रदान करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते, प्रदेश प्रवक्ता हरी सिंह मरावी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मदन सिंह कुलस्ते, प्रदेश महामंत्री संतर सिंह उलाड़ी, भजन सिंह भलावी , महिला प्रकोष्ठ अहिल्या बाई मरकाम, जिला अध्यक्ष सिवनी गंगा सिंह मरावी, जिला अध्यक्ष बालाघाट नंदलाल उइके, जोहरी लाल इनवाती जिला छिन्दवाड़ा, शखावत खान अध्यक्ष जिला जबलपुर, युवा प्रकोष्ट हेतू मरावी, सुरेंद्र तुमराची, वरिष्ठ कार्यकर्ता शिव कुशराम, एड उदयराम साहू, एड चौधरी, एड महेश वट्टी तथा जबलपुर ग्रामीण अध्यक्ष धर्मेंद्र धुर्वे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button