देश

दुखद घटना का समाचार मिलते ही अम्हाई देवरी पंहुचे प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते एंव प्रदेश संगठन मंत्री राजाबली मरावी

पिकअप के पलट जाने से 14 की मौत और 20 घायल


डिण्डौरी, कल डिण्डौरी  में बड़झर घाट में एक पिकअप के पलट जाने से 08 महिला 06 पुरूषों की मौत हो गई पिकअप में 35 लोग सवार थे पिकअप वाहन शहपुरा के ग्राम अमहाई देवरी से एक आदिवासी परिवार चौक बरहो कार्यक्रम में शामिल होने अपने सगा संबंधी के साथ मंडला जिला के निवास थाना क्षेत्र की ग्राम मसूर घुघरी निकला था। जाने के लिए आदिवासी परिवार ने समाज के ही व्यक्ति का पिकअप वाहन किराए में लिया। खुशी खुशी कार्यक्रम के लिए सभी पिकअप वाहन में सवार होकर गाँव से निकलते हैं। कार्यक्रम में शामिल होते हैं रिश्तेनातेदारों से मिलते हैं,फिर भोजन कर वापस अमहाई देवरी के लिए निकलते हैं।, पिकअप वाहन में अम्हाई देवरी के लोगों के साथ नाते रिश्तेदार भी सम्मलित थे, मसूर घुघरी गाँव से निकलकर जैसे ही पिकअप वाहन बिछिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़झर के घाट पहुँचता है वैसे ही वाहन चालक पिकअप वाहन से नियंत्रण खो बैठता है और पिकअप वाहन रफ्तार के साथ बड़झर की गहरी खाई की तरफ बढ़ता जाता है,चालक नियंत्रण करने की कोशिश करता है लेकिन असफल रहता है  पिकअप वाहन सवारियों से भरा हुआ खाई में जाकर पलट जाता है, घटना में चीख पुकार मचने लगता है। जो घायल होते है  पिकअप वाहन में दबे लोगों को निकालने का प्रयास करते हैं। घायलों में से कुछ लोग अपने रिश्तेदारों तो कुछ शहपुरा व बिछिया पुलिस को सूचना देते हैं। जब तक 14 लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो जाती है मृतकों में अम्हाई देवरी के 10 लोग है, पिकअप वाहन करौंदी निवासी अजमेर सिह तेकाम चला रहा था, यह वाहन उनकी पत्नि के नाम पर रजिस्टर्ड है जो कि माल वाहक है। वाहन का फिटनेस एंव बीमा नहीं होने की जानकारी लगी है, ड्राईवर अजमेर सिह तेकाम को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।

गोंडवाना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एंव प्रदेश संगठन मंत्री घटन स्थल पंहुचे
इस दुखद घटना का समाचार मिलते ही गोंडवाना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एंव प्रदेश संगठन मंत्री घटन स्थल पंहुचे, अस्पताल पंहुचकर घायलों की जानकारी ली उनका हालचाल पूंछा अम्हाई देवरी पंहुचकर परिजनों से मिले प्रदेश अध्यक्ष अमान सिह पोर्ते ने कहा कि जंहा तक मुझे जो जानकारी है जिले में 134 डाक्टर के पद है, लेकिन जिले को मात्र 34 डाक्टर ही संभाल रहे है, चिकित्सा सुविधा जिले में ठीक नहीं है। दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक औषधालय में पदस्थ डाक्टर उपस्थित नहीं होते वे जिला अस्पताल में ही रहते है ऐसी जानकारी भी आम जनता से प्राप्त हुई है। प्रशासन को कड़े कदम उठाने होंगें तब कंही जाकर लचर व्यवस्था जिले की सुधर पायेगी। जिला मुख्यालय से ही पिकअप और और आटो में ठूंस ठूंस कर सवारी भर कर पुलिस के सामने से निकलते है, कोई कार्यवाही नहीं होती है, इस घटना से प्रशासन को सबक लेना चाहिए जिले में जितनी भी बस संचालित है, सभी के फिटनेस, बीमा, परमिट जांच किए जावें।

हादसे की जानकारी लगते ही अधिकारी महकमा घटना स्थल पंहुचा
हृदय विदारका घटना की सूचना मिलते ही जिले के अधिकारी कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, डीआईजी मुकेश श्रीवास्तव सहित प्रमुख अधिकारी घटना स्थल पंहुचे एंव अस्पताल पंहुच कर घायलों से मिले और अम्हाई देवरी पंहुचकर परिजनों से मिलकर घटना के संबध मे जानकारी ली ।

पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके एंव विधायक धुर्वे भी घटना स्थल पंहुचे
पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा पंहुच कर घायलों से मिली उन्होने जिला प्रशासन की और से 20 – 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री सहायता कोष से मदद की घोषणा की मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतको के परिजन को चार चार लाख और घायलों को एक लाख पचास हजार की आर्थिक मदद की घोषणा की ।

एक ही गांव के दस लोगो की एक साथ उठी अर्थियां

फोटो : साभार सेवा जोहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button