देश

अपर नर्मदा परियोजना, राघवपुर परियोजना,बसनिया बहुउददेशीय परियोजना के उदघाटन के विरोध में किसान संघर्ष मोर्चा ने बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए सदस्यगण

डिण्डौरी, दैनिक भास्कर के प्रथम पेज पर मध्यप्रदेश शासन का विज्ञापन परियोजना के उदघाटन को लेकर आज प्रकाशित हुआ, विज्ञापन में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 04 बजे वर्चुअल विडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा अपर नर्मदा परियोजना डिण्डौरी अनुपपुर, राघवपुर परियोजना डिण्डौरी एंव बसनिया बहुउददेशीय परियोजना मण्डला का उदघाटन करेंगे। यह समाचार मिलते ही बांध क्षेत्रों में हलचल शुरू हो गई है। राघवपुर परियोजना से प्रभावित किसान संघर्ष मोर्चा ने धरमपुरा नर्मदा किनारे बैठक आयोजित की जिसमें अपर नर्मदा बांध परियोजना किसान संघर्ष मोर्चा के सदस्यगण भी सम्मलित हुए, बैठक में माननीय मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन तैयार कर जिला कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर मोर्चा के सदस्यगणों ने ज्ञापन सौंपा। इस बैठक में मुख्य रूप से अमर सिंह मार्को सरपंच चौरा, ओमकार सिह तिलगाम किसान मोर्चा सदस्य, अमान सिंह पोर्ते, राजाबली मरावी, हरी िंसह मरावी, श्यामकुमारी धुर्वे, समाजसेवीयों ने किसानों को संबोधित किया, किसान मोर्चा के सदस्यगण राधेश्याम, उत्तम सिंह, मंगल सिंह मलगाम, सरवन परस्ते,शिव कुमार, श्याम िंसह उददे, सुखेन्द्र िंसह मालवे, अमरू सिंह उददे, चैत सिंह, राजकुमार वरकड़े, गुपत िंसह परस्ते, घनश्याम पटटा, शिव कुमार परस्ते, घनश्याम उददे, भगत सिंह परस्ते, नंद लाल, गंभीर सिंह, लखन सिंह परस्ते, सुनील कुमार मरावी, अतर सिंह कुशराम, नवल सिंह परस्ते, राजेन्द्र सिह मरावी,अहमद सिंह उददे, दिलीम परावी, ओमकार सिहं तिलगाम, सुनील कुमार, नरेश सिह उददे मुख्य रूप से ग्राम वासी, गुमान सिह मरावी एंव अन्य ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

माननीय मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन

किसान संघर्ष मोर्चा के सदस्यगणों ने आगामी 05 मार्च को बसनियां बांध मुददे को लेकर जनसंवाद – महापंचायत करने का निर्णय लिया जो ग्राम ओढारी विकासखण्ड मोहगॉव जिला मण्डला में आयोजित होगा। 06 मार्च बुधवार को डिण्डौरी में अपर नर्मदा परियोजना एंव राघवपुर परियोजना को लेकर जनसंवाद-महापंचायत करने का निर्णय लिया है।

बसनियां बांध शिलान्यास के विरोध में ग्राम ओढारी में बसनियां बांध किसान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बजारी लाल सर्वटे के नेतृत्व में नर्मदा किनारे किसान संघर्ष मोर्चा के सदस्यगणों ने नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

समाचारः हरी िंसह मरावी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button