डिंडोरी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की समीक्षा बैठक विधान सभा 2023 की संपन्न हुई बैठक मे शहपुरा विधानसभा एवं डिंडोरी विधानसभा के कार्यकर्ता गण बैठक मे सम्मलित हुए।
समीक्षा बैठक में जोनल सेक्टर प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष ने बैठक मे विधानसभा की समीक्षा की गई। ओर आगे आने वाले समय में हमे किस प्रकार से कार्य करना है पर अपनी अपनी बात रखी इस अवसर पर बैठक का संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता राजाबली मरावी ने किया बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते प्रत्याशी शहपुरा विधानसभा, प्रेम सिंह मरावी वरिष्ठ कार्यकर्ता, वीरेंद्र टेकाम जिला अध्यक्ष डिंडोरी, रवि परस्ते जिला सचिव डिंडोरी, मोहन धुर्वे अध्यक्ष गोंडवाना महासभा, मातृशक्ति संगीता मरावी सरपंच अन्य कार्यकर्ता गण उपाथित हुए।