देश

शहपुरा डिण्डौरी का किसके सर होगा ताज

डिण्डौरी, जिले की शहपुरा विधानसभा क्रं 103 का रूझान स्पष्ट नहीं है, वैसे तो तीन दिसम्बर को 12 से 02 बजे तक स्पष्ट हो जायेगा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में कौन जायेगा,  विधानसभा  में मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी भूपेन्द्र मरावी, भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश धुर्वे एंव गोंगपा प्रत्याशी अमान सिंह पोर्ते के बीच त्रिकोणीय है,2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भूपेन्द्र मरावी ने भाजपा के ओमप्रकाश धुर्वे को लगभग 32000 मतों के अंतर से हराया था, विदित हो कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी 2018 में लगभग 34 हजार वोट प्राप्त किए थे, इस बार भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने पुनः दोनो प्रत्याशी पर भरोसा जताया है, वंही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते को चुनाव मैदान में उतारा है, जिसके कारण चुनावी समीकरण त्रिकोणीय हो गया है।

डिण्डौरी विधानसभा क्रं.104 में कांग्रेस पार्टी से ओमकार मरकाम, भाजपा से पंकज सिंह तेकाम, निर्दलीय प्रत्याशी रूदेश परस्ते के मध्य मुख्य मुकाबला है, डिण्डौरी विधानसभा में 2008 से लगातार इस सीट से ओमकार मरकाम ने विजयी श्री हासिल की है,2018 में ओमकार मरकाम ने लगभग 35000 मतो से भाजपा के जय सिहं मरावी को हराया था, इस बार निर्दलीय प्रत्याशी रूदेश परस्ते जो वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष भी है के द्वारा मैदान में आने से मुकाबला रोचक हो गया है, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने करंजिया जनपद पंचायत अध्यक्ष चरन सिंह धुर्वे को डिण्डौरी से उतारा है, गोंडवाना पार्टी ने 2018 में लगभग 28000 वोट प्राप्त किया था, इस बार प्रचार प्रसार ज्यादा दिखाई नहीं दिया है गोंडवाना का पारंपरिक वोट चरन सिंह धुर्वे प्राप्त करेंगें लेकिन क्षेत्रीय रूझानों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य मुकाबला निर्दलीय, कांग्रेस एंव भाजपा के मध्य है। देखना यह है कि किसके सर बैठेगा ताज।

डिण्डौरी जिले की विधानसभाओं में कौन कौन रहे विधायक देखें सूची

1977 में बनी शहपुरा विधानसभा- तब से अब तक कौन- कौन रहे विधायक( देखें सूची ऊपर)

1967 से 2003 तक बजाग विधानसभा में कौन कौन विधायक रहे देखें सूची  (2003 के बाद परिसीमन में बजाग विधानसभा को डिण्डौरी में विलय कर दिया गया)

1951 से डिण्डौरी विधानसभा में अब तक कौन कौन विजयी रहे( देखें सूची )

मेंहदवानी विधानसभा मात्र दो पंचवर्षीय  रहे विधायक ( देखें सूची )

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button